सीएम ने डॉक्टर्स डे पर पूर्व मुख्यमंत्री बिधानचंद्र रॉय को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिधानचंद्र रॉय को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:33 AM
feature

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिधानचंद्र रॉय को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ममता बनर्जी ने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं भी दीं. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मैं सभी चिकित्सकों और चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी भाइयों व बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. गौरतलब है कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ रॉय के योगदान को पहचान देने के लिए 1991 में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया था. कांग्रेस नेता बिधानचंद्र रॉय को आधुनिक पश्चिम बंगाल का निर्माता कहा जाता था और वह 1950 से 1962 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. उनका जन्म 1882 में आज ही के दिन हुआ था और उनकी मृत्यु भी 1962 में इसी दिन हुई थी. डॉ रॉय को 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कल्याणी, दुर्गापुर और सॉल्ट लेक जैसे शहरों की नींव रखने और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर सहित कई संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

राज्य सरकार के स्वास्थ्यइंगित योजना ने हासिल की नयी उपलब्धि

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक अन्य पोस्ट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किये गये स्वास्थ्यइंगित योजना की उपलब्धियों के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य विभाग की एक अनूठी टेलीमेडिसिन पहल ””स्वास्थ्यइंगित”” ने अगस्त 2021 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक छह करोड़ टेली परामर्श प्रदान करके एक और उपलब्धि हासिल की है. सीएम ने कहा कि आज, यह सेवा 10,000 से अधिक सुस्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है, जिससे राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो गयी है. इस पहल के कारण दूरदराज के क्षेत्रों में न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक्स की विशेष सेवाएं भी उपलब्ध हैं. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने टीम के डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथपहल से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version