दूसरे राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ 16 को रैली करेंगी ममता

तृणमूल कांग्रेस ओडिशा समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न होने और भेदभाव का आरोप लगातार लगा रही है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:38 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस ओडिशा समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न होने और भेदभाव का आरोप लगातार लगा रही है. अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी सड़क पर उतरकर भाजपा के खिलाफ मुखर होंगी. रविवार को यहां तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश की वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्लाभाषियों पर अत्याचार व भेदभाव की घटनाओं के खिलाफ 16 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महानगर में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से रैली निकाली जायेगी. रैली अपराह्न एक बजे कॉलेज स्क्वायर से शुरू होगी, जो अलग-अलग मार्गों से गुजरते हुए डोरिना क्रॉसिंग के समक्ष समाप्त होगी.

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि महानगर में निकाली जाने वाली रैली में हावड़ा, भांगड़, दमदम और सॉल्टलेक के तृणमूल नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.

उसी दिन अपराह्न दो बजे से राज्य के अन्य जिलों में विरोध रैलियां निकाली जायेंगी. उक्त मामले को लेकर सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल नयी दिल्ली में भी आंदोलन करेगी. उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा और दिल्ली की जय हिंद कॉलोनी से लेकर अन्य भाजपा शासित प्रदेशों में बंगालियों के उत्पीड़न की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. बांग्ला बोलने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. बिजली और पानी का कनेक्शन काटा जा रहा है. मुख्यमंत्री पहले ही इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. हमें (तृणमूल को) हैरानी है. क्या कोई बंगाली देश का नागरिक नहीं है? बंगाल की गरिमा का हर पल अपमान हो रहा है! शर्मनाक है कि केंद्र सरकार इस ‘आपराधिक कृत्य’ पर चुप्पी साध कर बैठी है. बंगाली प्रवासी मजदूर व श्रमिक भयभीत हैं. अगर आप बंगाली हैं, तो बिजली और पानी की लाइनें काट दी जाती हैं. अगर आपके पास पहचान पत्र है, तब भी कोई फायदा नहीं है. उन्हें एनआरसी का भी भय है. हम (तृणमूल) इस अत्याचार की निंदा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version