कोल कर्मियों को साल में तीन पैंट-शर्ट, हर माह धुलाई भत्ता भी
बोर्ड की मंजूरी जल्द : ड्रेस कोड के प्रस्ताव को कोल इंडिया के बोर्ड में प्रस्तुत किया जायेगा. सूचना के मुताबिक बोर्ड की आगामी बैठक में इस पर मुहर लगेगी. कोल इंडिया के जीएम (एचआर) गौतम बनर्जी ने दस्तावेज तैयार कर बोर्ड को भेज भी दिया है. बता दें कि ड्रेस कोड के लिए गठित कमेटी में विवाद के बाद अंतिम फैसला एपेक्स जेसीसी में लिया गया था.अब इसे मंजूरी के लिए कोल इंडिया के बोर्ड में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है