पर्णश्री में मंदिर के प्रणामी बॉक्स में हुई थी चोरी, हावड़ा से दबोचा गया मुख्य आरोपी

बेहला के पर्णश्री इलाके में स्थित एक मंदिर में गत फरवरी महीने में प्रणामी बॉक्स में हुई चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने हावड़ा के दासनगर से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम समीर हालदार उर्फ जोजो (22) बताया गया है.

By BIJAY KUMAR | March 19, 2025 11:26 PM
feature

कोलकाता.

बेहला के पर्णश्री इलाके में स्थित एक मंदिर में गत फरवरी महीने में प्रणामी बॉक्स में हुई चोरी की घटना की जांच करते हुए पुलिस ने हावड़ा के दासनगर से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम समीर हालदार उर्फ जोजो (22) बताया गया है. उसके कब्जे से 74 हजार 867 रुपये के एक, दो पांच व 10 रुपये के सिक्के बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत 23 फरवरी को पर्णश्री इलाके में स्थित एक मंदिर के प्रणामी बॉक्स में चोरी होने की शिकायत पर्णश्री थाने में दर्ज करायी गयी थी. इस मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला. इस दौरान एक युवक की पहचान हुई. उसके बारे में पता चलने पर आरोपी युवक के हावड़ा के दासनगर में होने का पता चला. जिसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version