मेट्रो महाप्रबंधक को रिपोर्ट देगी समिति कोलकाता. सोमवार को भारी बारिश के बाद मेट्रो सुरंग में पानी लीक देखे जाने के बाद मेट्रो परिसेवा कुछ समय के लिए बाधित हुई थी. मेट्रो प्रशासन ने अब इस घटना का कारण जानने के लिए एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी में मेट्रो रेलवे के इंजीनियर्स के साथ अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को शामिल किया गया है. सोमवार को लंबे समय तक मेट्रो सेवा बाधित रहने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के बाद बुधवार को जांच टीम मौके पर पहुंची. समिति मामले की जांच करेगी और महाप्रबंधक को रिपोर्ट देगी. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह के व्यस्त समय में मेट्रो सेवा बाधित रही. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक करीब दो घंटे तक कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन तक पूरा मेट्रो रूट बंद रहा. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ा. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक से सेंट्रल स्टेशन के बीच सुरंग में पानी का रिसाव हो रहा था जिससे पानी भर गया. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवा आंशिक रूप से बंद की गयी. घटना के बाद मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि चांदनी चौक से सेंट्रल के बीच पटरियों पर पानी जमा होने की संभावना पहले पता नहीं थी. मामला सोमवार को ही प्रकाश में आया. एक अधिकारी के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो का एक सेक्शन बंद किया गया था. मेट्रो के अधिकारी और इंजीनियर्स मौके पर गये और पानी निकालने के लिए पंप लगाया गया. उल्लेखनीय है कि मेट्रो में जलभराव की तस्वीर नयी नहीं है. पिछले साल भी ऐसी ही घटना हुई थी. चक्रवात रेमाल ने रातभर शहर में कहर बरपाया था. इस वजह से ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हुई थी. बारिश का पानी पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन में घुस गया था. उस दिन दीवारों की दरारों से भी पानी रिसता देखा गया. लाइन और स्टेशन से पानी निकालने के लिए बड़े पावर वाले पंप लगाये गये. उस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता नगर पालिका का जल निकासी ड्रेनेज मेट्रो सुरंग के ठीक ऊपर स्थित है.
संबंधित खबर
और खबरें