अग्निशमन व्यवस्था की जांच के लिए बनी कमेटी

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को महानगर सहित पूरे राज्य भर में स्थित होटलों और कारखानों में अग्निशमन व्यवस्था की जांच के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित की गयी हैं.

By GANESH MAHTO | May 24, 2025 1:05 AM
an image

शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में बनायी गयी राज्य स्तरीय कमेटी डीएम के नेतृत्व में जिला स्तरीय कमेटी का हुआ गठन कोलकाता. महानगर के बड़ाबाजार इलाके में कुछ दिन पहले एक होटल में लगी भीषण आग में 15 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके अलावा कोलकाता और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई बार अग्निकांड की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी. अब इन घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को महानगर सहित पूरे राज्य भर में स्थित होटलों और कारखानों में अग्निशमन व्यवस्था की जांच के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियां गठित की गयी हैं. राज्य सचिवालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि होटल व कारखानों में सुरक्षा उपायों और बुनियादी ढांचे की समीक्षा के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है, जो ऊंची इमारतों, होटलों और कारखानों सहित विभिन्न स्थानों की अग्निशमन प्रणालियों की जांच करेगी. बताया गया है कि समिति के सदस्य किसी भी क्षेत्र का औचक दौरा कर सकते हैं. राज्य स्तरीय समिति कोलकाता नगर निगम क्षेत्र में भी दौरा कर सकेगी. अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य स्तरीय समिति में 15 सदस्य होंगे. इनमें कोलकाता नगर निगम के मेयर भी शामिल हैं. वह इस समिति के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा कोलकाता पुलिस आयुक्त और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को भी समिति में शामिल किया गया है. वहीं, जिला स्तरीय समिति में नौ सदस्य हैं, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक भी इस समिति के सदस्य हैं. यदि राज्य स्तरीय समिति कोई सिफारिश करती है तो जिला स्तरीय समिति को उस पर समुचित कार्रवाई करनी होगी. साथ ही जिला स्तरीय समिति हर माह राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version