फसल बीमा के तहत मुआवजा आवंटन में गड़बड़ी का आरोप

विधायक ने दिया जांच का आश्वासन

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 9:56 PM
feature

विधायक ने दिया जांच का आश्वासन

कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में बताया था कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला फसल बीमा के तहत किसानों के लिए मुआवजे की राशि प्रदान की है. इसके तहत करीब 198 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं. अब फसल बीमा में भी भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि जिन लोगों के पास एक एकड़ भी जमीन नहीं है, जो खेती भी नहीं करते हैं, उन्हें भी रबी सीजन की फसलों के लिए बीमा मुआवजा मिला है. जबकि रबी सीजन की फसल की खेती के वास्तविक पीड़ित मुआवजा पाने से वंचित रह गये हैं. इसे लेकर पूर्व बर्दवान के रायना एक नंबर ब्लॉक के पलाशन ग्राम पंचायत के शकनारा गांव के किसानों ने बीडीओ और एडीए, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों और यहां तक कि रायना के विधायक को भी लिखित शिकायत देकर घटना के जांच की मांग की है. प्रभावित किसानों ने इस भ्रष्टाचार मामले में कृषि विभाग द्वारा नियुक्त बीमा कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि उन लोगों ने रबी सीजन के दौरान कृषि बीमा के लिए आवेदन किया था. लेकिन सभी लोगों को बीमा राशि नहीं मिली. हालांकि, जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, ब्लॉक एडीए को किसानों द्वारा की गयी शिकायतों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद अगला कदम उठायेगा. विधायक (रायना) शंपा धारा ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से यह पता लगाने को कहा है कि इस घटना में कौन-कौन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version