शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा में आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक ने की घुसने की कोशिश

मगरा थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत

By SANDIP TIWARI | July 30, 2025 10:48 PM
an image

मगरा थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत हुगली. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की कन्या सुरक्षा यात्रा के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आयी. भाजपा बांसबेड़िया मंडल के महासचिव विश्वजीत राय ने मगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी कि एक संदिग्ध युवक आग्नेयास्र लेकर पदयात्रा में घुसने की कोशिश कर रहा था. उनका दावा है कि युवक भाजपा का सदस्य नहीं था और उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी नेतृत्व को दी है. उन्होंने इस संबंध में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी पोस्ट किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके पर भारी सुरक्षा थी, फिर भी घटना की सूचना तुरंत नहीं दी गयी, जिससे मामले पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस अब जांच में जुटी है. इस बीच, पार्टी के भीतर असंतोष भी सामने आया है. कई पुराने कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर पदयात्रा से बाहर रखा गया. उनका कहना है कि संघर्षशील कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है. चार को हावड़ा में शुभेंदु की कन्या सुरक्षा यात्रा हावड़ा. प्रदेश भाजपा के नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी चार अगस्त को हावड़ा आयेंगे. वह चार अगस्त को हावड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कन्या सुरक्षा यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष संजय सिंह के साथ जिला भाजपा के कई नेता कन्या सुरक्षा यात्रा में शामिल होंगे. इस रैली का आयोजन दासनगर पुलिस थाना से शुरू होगी. यह यात्रा हावड़ा के विभिन्न थानों से रास्तों से होते हुए कदम तला बस स्टैंड के पास आकर संपन्न होगी. इस कन्या सुरक्षा यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है. कन्या सुरक्षा यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला भाजपा का द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला भाजपा इस रैली को सफल बनाने के लिए वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर रही है. रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version