शुभेंदु ने लगाया आरोप, रामनवमी के आयोजकों को पुलिस ने भेजा नोटिस
जिला प्रशासन ने उत्तर दिनाजपुर में रामनवमी के आयोजकों को नोटिस भेजकर एक लाख रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने को कहा है. यह जानकारी राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी है. उन्होंने शनिवार दोपहर एक सोशल मीडिया अकाउंट पर नोटिस पोस्ट किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें की हैं.
By BIJAY KUMAR | April 5, 2025 11:21 PM
कोलकाता.
जिला प्रशासन ने उत्तर दिनाजपुर में रामनवमी के आयोजकों को नोटिस भेजकर एक लाख रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने को कहा है. यह जानकारी राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी है. उन्होंने शनिवार दोपहर एक सोशल मीडिया अकाउंट पर नोटिस पोस्ट किया और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ एक के बाद एक शिकायतें की हैं. शुभेंदु ने एक ऑर्डर शीट की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ यह आदेश दिया गया है, वह अपने-अपने क्षेत्र में रामनवमी महोत्सव के कुशल आयोजक के रूप में जाने जाते हैं. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन्हें कुख्यात शख्स बताया है जो क्षेत्र में शांति भंग करने में संलिप्त हैं. इस्लामपुर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद व्यक्ति को अदालत में उपस्थित होने और कारण बताने का निर्देश दिया है कि उसे एक लाख रुपये के बांड और समान मूल्य की जमानत क्यों न प्रस्तुत करने के लिए बाध्य किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है