भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाया चाय बागानों के बंद होने का मामला
उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी से भाजपा विधायक विशाल लामा ने बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में एक बार फिर चाय बागानों के बंद होने का मामला उठाया. शून्यकाल के दौरान उन्होंने सदन में यह मामला उठाते हुए उल्लेख किया कि उनके कालचीनी विधानसभा में स्थित मधु चाय बागान जो हाल में ही खुला था, कुछ दिनों पहले फिर से बंद हो गया है.
By BIJAY KUMAR | June 18, 2025 11:01 PM
कोलकाता.
उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी से भाजपा विधायक विशाल लामा ने बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में एक बार फिर चाय बागानों के बंद होने का मामला उठाया. शून्यकाल के दौरान उन्होंने सदन में यह मामला उठाते हुए उल्लेख किया कि उनके कालचीनी विधानसभा में स्थित मधु चाय बागान जो हाल में ही खुला था, कुछ दिनों पहले फिर से बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों को उनका मेहनताना तक नहीं मिला. बागान मालिक गरीब श्रमिकों का मेहनताना तक मारकर अचानक बागान बंद कर भाग जा रहे हैं. यह चाय श्रमिकों के साथ अन्याय है. भाजपा विधायक ने कहा कि उत्तर बंगाल के डुआर्स क्षेत्र के बहुत सारे चाय बागानों के मालिक श्रमिकों के पीएफ, ग्रेच्युटी और वेतन लूट कर भाग गए हैं लेकिन राज्य का श्रम विभाग मौन बैठा है.
लामा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में दलसिंपाड़ा चाय बागान भी पिछले दो-ढाई साल से बंद पड़ा है. उन्होंने दुख जताया कि इस मुद्दे को कई बार सदन में उठाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भाजपा विधायक ने सुझाव दिया कि यदि राज्य सरकार व श्रम विभाग चाय बागानों को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है तो क्यों न लेबर या वर्कर को-आपरेटिव बनाकर चाय श्रमिकों के ही हाथों में चाय बागानों को सौंप दिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है