ममता सरकार की निष्क्रियता के कारण ही मुर्शिदाबाद में व्यापक हिंसा : भाजपा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में हिंदुओं पर हमले के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जायेगा और कुचल दिया जायेगा.
By BIJAY KUMAR | April 12, 2025 11:08 PM
कोलकाता.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में हिंदुओं पर हमले के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में भाजपा की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जायेगा और कुचल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये और बीडीओ कार्यालय में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गयी, क्योंकि तुष्टीकरण से प्रेरित राज्य प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाये. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने दावा किया कि ये विरोध प्रदर्शन 26,000 स्कूल शिक्षकों की नौकरियों को अमान्य घोषित करने के खिलाफ स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा राजनीतिक कारणों से भड़कायी जा सकती है.
उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग की इस धारणा को खारिज कर दिया कि अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम के तहत अपने नियंत्रण में ले लिया जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसी कोई भी सूचना झूठी और भ्रामक है. इस देश में पिछले हजार सालों में हजारों मंदिरों को तोड़ा गया और धर्मांतरण किया गया. इसके बावजूद हिंदुओं ने इसका विरोध नहीं किया. हमारा धर्म किसी दूसरे धर्म के उपासना स्थलों पर कब्जा करने की बात नहीं करता. भाजपा सरकार ऐसी अधिग्रहण नीति में विश्वास नहीं रखती.
हर समुदाय के लोग बनाए रखें शांति व सौहार्द : कुणाल घोष
‘अगर ऐसा ही रहा तो बांग्लादेश बन जायेगा बंगाल’
भगवा झडे के साथ सड़क पर उतरे सुकांत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है