ऑपरेशन सिंदूर के लिए रक्षा मंत्री को दी बधाई

मालदा जिले के इंग्लिश बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजाप विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने हाल में ही देश के रक्षा राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:56 AM
an image

कोलकाता. मालदा जिले के इंग्लिश बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजाप विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने हाल में ही देश के रक्षा राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश की मां व महिलाओं को सुकुन मिला है. ऐसे में उन्होंने अपने क्षेत्र व राज्य की समस्त महिलाओं की ओर से रक्षा मंत्री को धन्यवाद देने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्री सिंह से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदू से पहले हमें पता भी नहीं था कि मेक इन इंडिया के माध्यम से कैसे देश की एयर डिफेंस सिस्टम समेत कई हथियार तैयार किये गये हैं. इसका जीता-जागता सबूत है ऑपरेशन सिंदूर. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमा चीन, बांग्लादेश, नेता व भूटान से लगती है. वहीं पश्चिम बंगाल एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां एक ओर समुद्र और दूसरे हिमालय पर्वत है. ऐसे में इतने बड़े राज्य में सुरक्षा व व्यवस्था व सैनिकों की किसी तरह की व्यवस्था है यह देश के रक्षा मंत्री को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पश्चिम बंगाल आयें. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश की लगने वाली सीमा पर भी रक्षा मंत्री को ध्यान देने के अपील की है. उन्होंने कहा कि हमने फेसिंग फ्री सीमा के संबंध में भी रक्षा मंत्री को जानकारी दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version