टीटागढ़ में विस्फोट की घटना के खिलाफ थाने के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

टीटागढ़ के स्थानीय कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थकों ने टीटागढ़ थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:28 AM
feature

स्थानीय पार्षद पर लगाया आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

टीटागढ़ नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के बांस बागान इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में एक फ्लैट में विस्फोट की घटना को लेकर मंगलवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों तथा टीटागढ़ के स्थानीय कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस समर्थकों ने टीटागढ़ थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. फिर एक प्रतिनिधि दल ने टीटागढ़ थाने में ज्ञापन सौंपा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने कहा कि टीटागढ़ में बहुमंजिली इमारत में जिस तरह से विस्फोट की घटना हुई, इससे लोगों में डर है. जबकि स्थानीय पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन के अधीन फ्लैट में विस्फोट हुआ है, इसे लेकर पुलिस प्रशासन को किसी पार्टी का रंग न देखते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि स्थानीय पार्षद इस तरह के जघन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, उन्होंने इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इलाके में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो. मौके पर कांग्रेस नेता शक्ति मैत्रा, बैरकपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शंभू दास, खड़दह शहर कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव घोष, युवा कांग्रेस नेता राकेश शुक्ला समेत अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version