जूट जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू

राज्य में जूट की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि से मिल मालिक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि जूट की कीमतें 7300 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक पहुंच गयी है, जिसकी वजह से कई मिलों में उत्पादन प्रभावित हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए महानगर में जूट आयुक्त और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें राज्यभर में जमाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी.

By BIJAY KUMAR | June 12, 2025 11:23 PM
an image

कोलकाता.

राज्य में जूट की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि से मिल मालिक काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि जूट की कीमतें 7300 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक पहुंच गयी है, जिसकी वजह से कई मिलों में उत्पादन प्रभावित हुआ है. इस समस्या के समाधान के लिए महानगर में जूट आयुक्त और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें राज्यभर में जमाखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी.

राज्य के श्रम, उद्योग और जिला प्रशासन विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे जूट आयुक्त की टीम को ज़मीनी सहयोग, लॉजिस्टिक और सुरक्षा प्रदान करें. हाल ही में जूट आयुक्त कार्यालय ने 20, 22, 23 और 29 मई को क्रमशः आदेश जारी किए थे, जिनमें सभी व्यापारियों, डीलरों, मिलों और स्टॉकिस्टों को अपने जूट स्टॉक की नियमित जानकारी देने का निर्देश था. लेकिन अब तक इसका अनुपालन सीमित और असंगत रहा. अब यह प्रवर्तन अभियान जून भर चलेगा, जिसमें हर जिले से रोज़ाना रिपोर्ट ली जाएगी, और जो व्यापारी या मिलें नियमों का उल्लंघन करेंगी, उनके खिलाफ एसेंशिलय कमोडिटीज एक्ट के तहत जुर्माना, स्टॉक ज़ब्ती और मुकदमा दायर किया जायेगा. जूट आयुक्त कार्यालय व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई का मिल मालिकों और ट्रेड यूनियनों ने स्वागत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version