जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के स्थायी भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

राज्य के जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच के स्थायी भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 11, 2025 12:34 AM
an image

जिला प्रशासन ने हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सौंपे आवश्यक दस्तावेज

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य के जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाइकोर्ट की सर्किट बेंच के स्थायी भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में हैं. इसी बीच, जलपाईगुड़ी जिले की डीएम शमा परवीन ने स्थायी भवन के दस्तावेजों को हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम को सौंप दिया है. जिला मजिस्ट्रेट शमा परवीन ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों और अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम को जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर के पास बने स्थायी भवन के दस्तावेज सौंपे. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश ने संवाददाताओं से कहा कि जिला प्रशासन ने सर्किट बेंच के स्थायी ढांचे के दस्तावेज और अन्य दस्तावेज सौंप दिये हैं. यह एक यादगार दिन है. सामने माॅनसून का मौसम आनेवाला है और बुनियादी ढांचे पर शेष काम पूरा होने में कुछ समय लगेगा. इसे जल्द ही खोल दिया जायेगा और इससे उत्तर बंगाल के लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी.

इस मौके पर हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति विश्वजीत बसु और न्यायमूर्ति शंपा सरकार के साथ रजिस्ट्रार जनरल और कलकत्ता उच्च न्यायालय के कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट शमा परवीन, पुलिस अधीक्षक उमेश खंडबाहले गणपत और अन्य अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि सर्किट बेंच की मुख्य इमारत पांच मंजिला है, जिसमें मुख्य न्यायाधीश और 10 अन्य अदालतें हैं. इसके अलावा एक पुस्तकालय, वकीलों के लिए छह कमरे, कानूनी सेवा प्राधिकरण के लिए जगह, एक ध्यान कक्ष, एक डेटा सेंटर और महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता, सॉलिसिटर जनरल, सरकारी वकीलों और अन्य के कार्यालय हैं. बताया गया है कि परिसर में मुख्य न्यायाधीश और 10 अन्य न्यायाधीशों के आवास, कर्मचारियों के 80 क्वार्टर, एक सभागार, न्यायाधीशों के लिए एक क्लब, पुलिस बैरक, एक डाकघर, एक बैंक, पार्किंग स्थल और एटीएम काउंटर बनाये गये हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि चारदीवारी, गेट और स्टाफ क्वार्टर का कुछ काम बाकी है, जिसे अगले डेढ़ महीने में पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version