ठेका सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म, शुरू किया सफाई अभियान

उत्तरपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कचरे की समस्या के समाधान की दिशा में बढ़ा कदम

By SANDIP TIWARI | May 21, 2025 11:23 PM
feature

उत्तरपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कचरे की समस्या के समाधान की दिशा में बढ़ा कदम

हुगली. उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका क्षेत्र की सड़कों पर बीते पांच दिनों से फैले कचरे के अंबार से लोगों को आखिरकार राहत मिलने लगी है. ठेका सफाईकर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने सोमवार रात से स्थायी सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई कार्य शुरू कर दिया है. माकपा ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नगरपालिका चेयरमैन दिलीप यादव को एक ज्ञापन सौंपते हुए ठेका श्रमिकों की मांगों को जल्द मानने और नगर क्षेत्र से कचरा तुरंत हटाने की मांग की ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.

बाद में जिला तृणमूल नेतृत्व और नगरपालिका के दो पार्षदों के साथ बैठक के बाद ठेका सफाईकर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. सफाईकर्मियों ने बताया कि उन्हें सात दिनों के भीतर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है, जिसके बाद वे काम पर लौटने को तैयार हुए हैं.

नगरपालिका चेयरमैन का बयान

चेयरमैन दिलीप यादव ने कहा कि उत्तरपाड़ा नगरपालिका नागरिकों को बेहतर सेवा देने के मामले में हमेशा अग्रणी रही है. कुछ लोग इस प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि श्रमिकों की मांगों पर बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई है और आगे भी होगी. लेकिन फिलहाल प्राथमिकता इस बात की है कि पिछले कुछ दिनों में जो कचरा जमा हुआ है, उसे जल्द से जल्द हटाया जाये. उन्होंने बताया कि सफाई अभियान को तेज कर दिया गया है ताकि नगर में सामान्य स्थिति बहाल हो सके. स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि अब जल्द ही इलाके की सफाई व्यवस्था सामान्य हो जायेगी और उन्हें बदबू व गंदगी से राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version