पंप हाउस में बाहरी नियुक्ति को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल ब्लॉक के रोहणी अंचल स्थित बहादुरपुर गांव में मौजूद एक पंप हाउस में बाहरी लोगों को ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त किये जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को पंप हाउस में ताला जड़ दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:35 AM
an image

बहादुरपुर, हरेकृष्णपुर इलाके में पेयजल संकट

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल ब्लॉक के रोहणी अंचल स्थित बहादुरपुर गांव में मौजूद एक पंप हाउस में बाहरी लोगों को ऑपरेटर के तौर पर नियुक्त किये जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को पंप हाउस में ताला जड़ दिया. इसके चलते बहादुरपुर, हरेकृष्णपुर समेत आसपास के कई इलाकों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.

स्थानीय युवकों को दरकिनार करने का आरोप : ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जनस्वास्थ्य कारीगरी विभाग की एक जल प्रकल्प योजना के तहत पंप हाउस में ऑपरेटर की नियुक्ति प्रक्रिया में घोटाला हुआ है. स्थानीय योग्य युवकों को नजरअंदाज कर विभाग के कुछ कर्मियों ने मोटी रकम लेकर बाहरी लोगों को पंप ऑपरेटर नियुक्त किया है. ग्रामीणों ने इस नियुक्ति का विरोध करते हुए पंप हाउस में ताला जड़ दिया और मांग की कि ऑपरेटर के पद पर स्थानीय युवकों को ही नियुक्त किया जाये.

ताला लगने के बाद क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी. प्रचंड गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई घरों में पानी का भंडारण नहीं होने से महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है.

इस संदर्भ में ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी रोहन घोष ने बताया कि पंप हाउस में ताला जड़ने की सूचना उन्हें मिली है. जनस्वास्थ्य कारीगरी विभाग को निर्देश दिया गया है कि ताला लगाने के कारणों की जांच कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version