बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हो रहा जबरन धर्मांतरण

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही मॉब लिंचिंग और जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:52 AM
an image

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने पड़ोसी देश के मौजूदा हालात पर जतायी चिंता

संवाददाता, कोलकाताइस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही मॉब लिंचिंग और जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी को चौंकाने वाला बताया और इसे मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन करार दिया. राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर दिल दहल जाता है. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पूरी दुनिया खामोश है. हर दिन अल्पसंख्यकों की हत्या, महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का अपहरण हो रहा है. जब पीड़ित पुलिस के पास जाते हैं, तो उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को उनके धर्म के कारण नौकरियों से निकाला जा रहा है. जबरन धर्मांतरण बड़े पैमाने पर हो रहा है. यह सिर्फ हिंदुओं पर हमला नहीं है, बल्कि ईसाई और बौद्ध समुदाय भी अत्याचार झेल रहे हैं. फिर भी कोई अंतरराष्ट्रीय विरोध या निंदा सामने नहीं आ रही है.

लगाया आरोप- एक साल में 637 लोग हुए मॉब लिंचिंग का शिकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version