कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. गत चार दिन में कोरोना कोलकाता समेत राज्यभर में तीन मामले सामने आये हैं. हालांकि कोरोना के मामले में महाराष्ट्र स उत्तर प्रदेश व पंजाब की तुलना में बंगाल बेहतर स्थिति में है. होम आइसोलेशन में रखे जानेवाले संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक विभिन्न कोरोना प्रभावित देशों से लौटे करीब 20 हजार 745 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, शनिवार को कुल 19 लोगों विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में भर्ती कराये गये. अब तक कोरोना संदिग्ध 114 लोगों के नमूनों को संग्रह किया गया है. इनमें 109 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि सात की रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें