विधाननगर में पेड़ों के रखरखाव पर जोर दे रहा निगम

आंधी-तूफान में पेड़ों को गिरने से बचाने के लिए विधाननगर नगर निगम की पहल

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:33 AM
an image

कोलकाता. बारिश के मौसम में अक्सर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे आसपास के इलाकों को नुकसान होता है. रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं और जान-माल का भी खतरा रहता है. इसे देखते हुए विधाननगर नगर निगम (बीएमसी) ने अब पेड़ों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की पहल की है. इसका उद्देश्य बारिश में पेड़ों के गिरने से होने वाले नुकसान और दुर्घटनाओं को रोकना है. बीएमसी सूत्रों के अनुसार, पिछले मानसून में भी सैकड़ों पेड़ उखड़ गये थे. अकेले मई महीने में ही 100 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीएमसी ने इस बार मॉनसून से पहले ही कमर कस ली है.

इन बातों पर विशेष ध्यान

बीएमसी के मुताबिक, जिन पेड़ों की टहनियां बिजली के तारों से सट रही हैं, उन्हें छांटा जायेगा. कमजोर टहनियों की छंटाई की जायेगी और जो पेड़ आधे उखड़ गये हैं, उन्हें मिट्टी आदि से दबाकर जमीन में मजबूत किया जायेगा.

बीएमसी ने दिये पार्षदों को विशेष निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version