कोलकाता. बारिश के मौसम में अक्सर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे आसपास के इलाकों को नुकसान होता है. रास्ते अवरुद्ध हो जाते हैं और जान-माल का भी खतरा रहता है. इसे देखते हुए विधाननगर नगर निगम (बीएमसी) ने अब पेड़ों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की पहल की है. इसका उद्देश्य बारिश में पेड़ों के गिरने से होने वाले नुकसान और दुर्घटनाओं को रोकना है. बीएमसी सूत्रों के अनुसार, पिछले मानसून में भी सैकड़ों पेड़ उखड़ गये थे. अकेले मई महीने में ही 100 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीएमसी ने इस बार मॉनसून से पहले ही कमर कस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें