कोलकाता. महानगर में छतों पर चल रहे रेस्टोरेंट के मालिकों के खिलाफ कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने सख्त रुख अपना लिया है. मंगलवार को तीन रूफटॉप रेस्टोरेंट के मालिकों को निगम मुख्यालय में सुनवाई के लिए बुलाया गया था. अब अगली सुनवाई 11 जून को होगी, जिसमें मालिकों को सभी असली दस्तावेजों और लिखित बयान के साथ उपस्थित होना होगा. निगम सूत्रों के अनुसार, जिन तीन प्रतिष्ठानों के मालिकों को सुनवाई में बुलाया गया, वे 57, चौरंगी रोड, 12ए, कैमक स्ट्रीट व 31, लाला लाजपत राय सरणी में स्थित हैं. इन रेस्टोरेंट की जांच के दौरान भवन निर्माण स्वीकृति की कमी पायी गयी. यह सुनवाई कोलकाता नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर, दमकल विभाग के डिविजनल ऑफिसर (साउथ), निगम के लाइसेंस विभाग प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें