हरियाली के लिए इएम बाइपास के दोनों किनारों पर पौधरोपण करेगा निगम

निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग की ओर से यहां पौधरोपण किया गया.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:42 AM
an image

मेयर किया योजना का शुभारंभ

बांग्ला भाषियों को किया जा रहा है प्रताड़ित

पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों पर कथित तौर पर दूसरे राज्य में प्रताड़ित किये जाने के संबंध में मेयर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बांग्ला भाषी लोगों को टारगेट किया जा रहा है. बांग्ला बोलने के कारण ऐसे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. देश के लोगों को अपने ही देश में अपमानित होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दो-चार बांग्लादेशी सीमा पार कर कोलकाता में अगर प्रवेश किये हैं, तो इसके लिए बीएसएफ जिम्मेवार है. बीएसएफ सीमा को संभालने में सक्षम नहीं है. इस दौरान मेयर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बीएसएफ को निर्देश नहीं दे पा रहे हैं. यह केंद्र सरकार का मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version