मेयर किया योजना का शुभारंभ
बांग्ला भाषियों को किया जा रहा है प्रताड़ित
पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों पर कथित तौर पर दूसरे राज्य में प्रताड़ित किये जाने के संबंध में मेयर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बांग्ला भाषी लोगों को टारगेट किया जा रहा है. बांग्ला बोलने के कारण ऐसे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. देश के लोगों को अपने ही देश में अपमानित होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दो-चार बांग्लादेशी सीमा पार कर कोलकाता में अगर प्रवेश किये हैं, तो इसके लिए बीएसएफ जिम्मेवार है. बीएसएफ सीमा को संभालने में सक्षम नहीं है. इस दौरान मेयर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बीएसएफ को निर्देश नहीं दे पा रहे हैं. यह केंद्र सरकार का मामला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है