नहीं सहन हुई पत्नी की सुंदरता की तारीफ, सोते वक्त चबा गया नाक

घटना नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र की है. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

By GANESH MAHTO | May 5, 2025 1:20 AM
an image

जान से मारने की भी कोशिश आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कल्याणी. दोस्त से लेकर रिश्तेदारों तक अपनी पत्नी की सुंदरता की तारीफ सुन-सुन कर एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने सोते समय अपनी पत्नी की नाक दांत से काट कर उसे चबा लिया. उस पर आरोप है कि उसने गला दबा कर पत्नी की जान लेने की भी कोशिश की. घटना के तुरंत बाद महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र की है. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसने आशंका जतायी है कि उसका पति अपने आठ साल की संतान की हत्या भी कर सकता है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. इस बीच, इलाज के बाद रविवार को महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक शांतिपुर थाने के गोपालपुर के बाशिंदा बापन शेख के साथ नौ साल पहले बीरपाड़ा की इस महिला का विवाह हुआ था. आरोप है कि शादी के बाद से ही वह पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी पर हमेशा संदेह करता था. उसके दोस्त व रिश्तेदार पत्नी की सुंदरता की तारीफ करने पर उसका संदेह और बढ़ गया था. शुक्रवार देर रात सोते समय पहले आरोपी ने दांत से उसकी नाक का एक हिस्सा काट लिया. जब वह शोर मचाने लगी, तो गला दबाने लगा. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी प्रहार किया. महिला के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे. इसके बाद आरोपी भाग निकला. खून से लथपथ महिला को शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. बाद में महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. दंपती की आठ साल की एक बेटी भी है. महिला ने बताया कि नाक काटते वक्त वह कह रहा था कि उसे आज मार डालेगा. किसी तरह उसने अपनी जान बचायी. महिला ने कहा कि उसका पति हर समय कहता था कि तुम इतनी सुंदर क्यों हो. सभी तुम्हारी तारीफ करते हैं. तुम्हारे कारण मोहल्ले के लड़कों का दिमाग खराब हो रहा है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. बता दें कि दोनों ने लव मैरेज किया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version