तृणमूल पार्षद सहित तीन को चार दिन की पुलिस हिरासत

टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान स्थित स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट के एक खाली फ्लैट में हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल, अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

By BIJAY KUMAR | May 20, 2025 11:03 PM
an image

बैरकपुर.

टीटागढ़ थाना क्षेत्र के बांस बागान स्थित स्वामी विवेकानंद अपार्टमेंट के एक खाली फ्लैट में हुए विस्फोट के मामले में गिरफ्तार तृणमूल पार्षद मोहम्मद रियाजुद्दीन उर्फ अरमान मंडल, अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बैरकपुर कोर्ट में पेशी से पहले टीटागढ़ थाने के सामने बीटी रोड पर पार्षद के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया. समर्थकों का आरोप था कि पार्षद को फंसाया जा रहा है और उनकी रिहाई की मांग की गयी. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस और रैफ के जवान तैनात थे.

गौरतलब रहे कि बांस बागान के उक्त इलाके में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे पांचवीं मंजिल पर एक फ्लैट के शौचालय में धमाका हुआ था. इससे इमारत के उस हिस्से की दीवार, फ्लैट के ग्रिल, दरवाजे और स्लैब टूटकर पास की झोपड़ियों पर गिरे, जिससे तीन झोपड़ियों के ऊपरी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये. कई लोग बाल-बाल बचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version