राखी-खेला दिवस के लिए पार्षदों को मिलेगा अनुदान

इस वर्ष दुर्गापूजा कमेटियों को उम्मीद से बढ़ कर सरकार की ओर से अनुदान दिये जाने की घोषणा सरकार की ओर से की गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:45 AM
an image

कोलकाता. इस वर्ष दुर्गापूजा कमेटियों को उम्मीद से बढ़ कर सरकार की ओर से अनुदान दिये जाने की घोषणा सरकार की ओर से की गयी है. दुर्गापूजा के बाद अब राखी और खेला दिवस को मनाने के लिए कोलकाता नगर निगम के सभी 144 वार्डों के पार्षदों को सरकारी अनुदान मिलेगा. इस संबंध में कोलकाता नगर निगम ने एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार, कोलकाता नगर निगम सभी 144 वार्डों के पार्षदों को राखी के लिए 20 हजार और खेल दिवस मनाने के लिए 15 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा. नौ अगस्त को राखी पूर्णिमा के दिन पूरे राज्य में संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसी तरह 16 अगस्त को खेल दिवस के रुप में बनाया जाता है. कोलकाता में पहली बार इस वर्ष रक्षा बंधन के अवसर पर संस्कृति दिवस मनाया जायेगा. गौरतलब है कि सांस्कृतिक दिवस और राखी बंधन उत्सव को सफलतापूर्वक मनाये जाने के लिए युवा कल्याण और खेल विभाग राखी उत्सव को केंद्र कर सांस्कृतिक दिवस के अवसर पर 345 ब्लॉक, 119 नगरपालिकाएं, सात नगर निगम और 23 जिला मुख्यालयों, जीटीए सहित 639 इकाइयों में से प्रत्येक को 20,000 रुपये आवंटित कर रहा है. निगम के मेयर परिषद के सदस्य और विधायक देवाशीष कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोलकाता के 144 वार्डों में राखी बंधन उत्सव और खेला दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारी भी कर ली गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version