बनगांव. केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का फर्जी हस्ताक्षर कर मतुआ कार्ड बेचने के आरोप में ठाकुरनगर इलाके से एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा थाना क्षेत्र की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सबूज मंडल और मीरा मंडल हैं. गुरुवार को दोनों को बनगांव कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. उनके पास से कंप्यूटर का हार्ड डिस्क और 14 मतुआ कार्ड बरामद किये गये हैं. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया था कि उनके फर्जी हस्ताक्षर कर मतुआ कार्ड बनाये जा रहे हैं. इसके बाद गाइघाटा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि मतुआ समुदाय के लोगों को पहले बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीएसएफ से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन से दस्तावेजों को लेकर परेशानी होती थी. उनकी सुविधा के लिए मंत्री ने मतुआ कार्ड बनाने की पहल की, लेकिन उसके बाद फर्जी हस्ताक्षर कर मतुआ कार्ड जारी किये जाने लगे थे. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचा.
संबंधित खबर
और खबरें