””पाकिस्तान जिंदाबाद”” के नारे लगाने से रोकने पर दंपती को पीटा

नदिया जिले में मंगलवार की रात एक दंपती की पिटाई कर दी गयी. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:40 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले में मंगलवार की रात एक दंपती की पिटाई कर दी गयी. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब कुछ युवक दंपती के घर के पास ””””पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत मुर्दाबाद”””” के नारे लगा रहे थे. दंपती ने इसका विरोध किया तो युवकों उनकी पिटाई कर दी और वहां से चले गये. घटना सोमवार की रात नदिया जिले के चाकदा थाना क्षेत्र के कौतुपुर इलाके की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के अनुसार, पिटे दंपती का घर जंगलग्राम नोतून रास्ता, मदनपुर पुलिस कैंप, चाकदा थाना क्षेत्र के कौतुपुर इलाके में है. सोमवार की रात विजय सरकार के घर के पीछे आम के बगीचे में कुछ युवक चिल्लाते रहे थे. विजय सरकार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इस पर युवक हिंसक हो गये. चंदना सरकार भी अपने पति की रक्षा के लिए वहां गयीं. उनकी भी युवाओं ने पिटाई कर दी. दंपती ने निमाई शेख, हसन शेख, इमरान मंडल और सैदुल शेख के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उससे पूछताछ की गयी है तथा अन्य की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version