नाबालिगों का अपहरण कर उनकी तस्करी करने के मामले में दंपती दोषी करार, फैसला सोमवार को

दो नाबालिगों का अपहरण कर उनकी तस्करी करने के मामले में हावड़ा के द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज सोमेश प्रसाद सिन्हा ने एक दंपती को दोषी करार दिया है

By SUBODH KUMAR SINGH | April 26, 2025 12:53 AM
an image

2023 की है घटना

हावड़ा. दो नाबालिगों का अपहरण कर उनकी तस्करी करने के मामले में हावड़ा के द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के जज सोमेश प्रसाद सिन्हा ने एक दंपती को दोषी करार दिया है. इस मामले में फैसला सोमवार को सुनाया जायेगा. यह जानकारी एपीपी अरिंदम मुखर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि लिलुआ की रहने वाली नाबालिग 28 अप्रैल, वर्ष 2023 को शाम चार बजे अपनी एक सहेली के साथ घूमने के लिए निकली थी. हावड़ा स्टेशन पर दोनों की मुलाकात पूर्व परिचित सोनू प्रसाद और पिंकी प्रसाद से हुई. दंपती ने दोनों नाबालिगों को अपने झांसे में लेकर ट्रेन में बैठा दिया. दोनों को यह नहीं पता था कि दंपती उनलोगों को लेकर कहां जा रहे हैं. इसी बीच पीड़िता ने दंपती को फोन पर यह कहते हुए सुना कि उनलोगों को देवरिया लेकर जाया जा रहा है. दूसरी तरफ, रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर लिलुआ थाने की पुलिस ने एक लुकआउट नोटिस जारी करते हुए पूरे देश में नाबालिग की तस्वीर भेज दी. 29 अप्रैल दोपहर को दंपती दोनों नाबालिगों को लेकर उत्तर प्रदेश के देवरिया स्टेशन पर उतरे. यहां उतरते ही देवरिया थाने की पुलिस ने दपंती को गिरफ्तार करते हुए दोनों नाबालिगों को अपनी हिफाजत में ले लिया. यह खबर लिलुआ थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही लिलुआ थाने की पुलिस परिजनों को लेकर देवरिया पहुंची. लिलुआ थाने की पुलिस गिरफ्तार दंपती को लेकर हावड़ा पहुंची और नाबालिगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. मामले की सुनवाई हावड़ा कोर्ट में शुरू हुई, जहां शुक्रवार को कोर्ट ने दंपती को दोषी करार दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version