हावड़ा. अपनी इकलौती बेटी की असामयिक मौत से दुखी एक दंपती ने चलते स्टीमर से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि स्टीमर के कर्मचारियों ने दोनों को बचा लिया. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. दंपती को टीएल जायसवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटे तक इलाज के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके पहले पुलिस ने दंपती के परिजनों को बुलाया और बातचीत कर दंपती को उनके हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, लिलुआ थाना अंतर्गत भट्टनगर निवासी पति-पत्नी शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे बांधाघाट पहुंचे. यहां से अहिरीटोला जाने वाले स्टीमर पर सवार हो गये. स्टीमर के हुगली नदी के बीच में पहुंचते ही दोनों ने छलांग लगा दी. यह देखते ही स्टीमर के कर्मचारी भी नदी में कूद गये और दोनों को बचा लिया. पुलिस ने बताया कि हाल ही में किडनी फेल होने के कारण दंपती की 11 वर्षीय बेटी की मौत हुई थी. बेटी के गम में दोनों मानसिक रूप से टूट गये हैं. इसके चलते ही दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला लिया था.
संबंधित खबर
और खबरें