इडी की गिरफ्त में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कोलकाता जोनल ऑफिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निवेश के नाम पर करीब 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड सैयद जियाजुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है.
By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:11 PM
कोलकाता
. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के कोलकाता जोनल ऑफिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निवेश के नाम पर करीब 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड सैयद जियाजुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. रहमान, जो एक ब्रोकिंग कंपनी का निदेशक बताया गया है, को कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 जुलाई तक इडी की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
इडी सूत्रों के अनुसार, सैयद जियाजुर रहमान और उसके साथियों ने अपनी ब्रोकिंग कंपनी के माध्यम से लोगों को 2-3% मासिक रिटर्न का लालच देकर भारी निवेश करवाया. खास बात यह है कि यह कंपनी सेबी में भी रजिस्टर्ड थी, जिससे निवेशकों का विश्वास जीतना आसान हो गया. हालांकि, धोखाधड़ी करने वाले इन आरोपियों ने इसी नाम से मिलती-जुलती कई फर्जी फर्में भी खोलीं. निवेशकों को भ्रमित कर उन्हें असली कंपनी की आड़ में इन फर्जी कंपनियों में पैसा लगाने के लिए उकसाया गया. बाद में करोड़ों रुपये इधर-उधर कर दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है