कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णानगर के टेटिया पश्चिमपाड़ा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाइयों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गणेश सरकार (40) के रूप में हुई है. मृतक के भाई रंजीत सरकार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उनके चचेरे भाइयों के साथ कई दिनों से अनबन चल रही थी. रविवार को सुजान हाल्दार, मोंटू हाल्दार और कई अन्य लोगों ने अचानक गणेश सरकार पर हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से पीटा. गणेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कृष्णानगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार ने इस घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें