Covid-19 : कोलकाता में तेजी फैल रहा है कोरोना संक्रमण, एक दिन में 65 संक्रमित, 9 लोगों की हुई मौत

कोलकाता, हावड़ा, हुगली व उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में तेजी से कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) बढ़ रहा है. कोलकाता में शनिवार तक कोरोना से 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार तक 846 लोग संक्रमित हुए थे. यानी पिछले 24 घंटे में महानगर में 65 लोग संक्रमित हुए एवं 9 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 8:21 PM
an image

कोलकाता : कोलकाता, हावड़ा, हुगली व उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में तेजी से कोरोना का संक्रमण (Corona Infection) बढ़ रहा है. कोलकाता में शनिवार तक कोरोना से 911 लोग संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार तक 846 लोग संक्रमित हुए थे. यानी पिछले 24 घंटे में महानगर में 65 लोग संक्रमित हुए एवं 9 लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है और 52 ऐसे लोगों की मौत हुई है ,जो कोरोना सह अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे.

इसके अलावा हावड़ा, हुगली व उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना में भी कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है. हावड़ा में अब तक 370 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है. इनमें 5 कोरोना सह अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. हुगली में शनिवार तक 71 एवं उत्तर 24 परगना जिले में 243 लोग संक्रमित हो चुके हैं. उत्तर 24 परगना जिले में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दक्षिण 24 परगना में अब तक 57 लोग संक्रमित हुए हैं. जिले में अब तक 11 लोग स्वस्थ्य हुए जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Also Read: Covid-19 : बंगाल में कोरोना संक्रमण के एक दिन में आये रिकॉर्ड 130 मामले, 9 लोगों‍ की हुई मौत

ज्ञात हो कि राज्य में अब तक 1,786 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब तक 171 लोगों की मौत हुई है. इनमें 99 कोरोना से एवं 72 की मौत कोरोना सह अन्य बीमारियों की चपेट में आने से हुई. वहीं, बंगाल में अब तक 372 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले 1243 हैं.

Also Read: बंगाल भाजपा ने शुरू किया है ‘भय पेयेचे ममता’ अभियान, मिसिंग ममता के फोटो के साथ किया सवाल

कोलकाता, हावड़ा, हुगली व उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिले के 9 मई तक के आंकड़े

जिला- संख्या – मृत्यु – स्वस्थ्य – सक्रिय मामले

हावड़ा – 370 – 15 (5 को-मोरबिडिटी) – 29 – 321

हुगली – 71 – 01 (3 को-मोरबिडिटी) – 16 – 51

नार्थ 24 परगना – 243 – 15 (8 को-मोरबिडिटी) – 55 – 165

साउथ 24 परगना – 57 – 01 – 11 – 45

कोलकाता – 911 – 64 (52 को-मोरबिडिटी) – 199 – 596

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version