21 को यातायात बाधित न हो, इसे लेकर सीपी ने किया विचार-विमर्श

इसका जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कोलकाता की विभिन्न सड़कों का दौरा किया.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 12:49 AM
an image

मनोज वर्मा से बैरकपुर के सीपी व विधाननगर कमिश्नरेट के अधिकारी ने की बात कोलकाता. 21 जुलाई यानी सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आयोजित शहीद दिवस की सभा को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक धर्मतला पहुंचेंगे. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण ड्यूटी करने जानेवाले यात्रियों को रैली के चलते ट्रैफिक जाम से भारी परेशानी होने का अनुमान लगाया जा रहा था. इसे लेकर पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सोमवार को कोलकाता में यातायात कैसे नियंत्रित किया जायेगा, कौन-सी सड़कें खुली रहेंगी और किन-किन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जायेगा. इसका जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कोलकाता की विभिन्न सड़कों का दौरा किया. इस दौरान 21 जुलाई को कोलकाता में किन सड़कों से जुलूस निकाले जायेंगे और किन सड़कों से वाहन गुजरेंगे, इस बारे में वरिष्ठ ट्रैफिक अधिकारियों से बातें की. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सिंथी मोड़ के बाद हुडको मोड़ और चिंगड़ीहाटा क्रॉसिंग का भी दौरा किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़कों पर सोमवार को जाम की स्थिति न हो और आम लोगों को परेशानी न हो. सिंथी मोड़ पर कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा से बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने बात की. दोनों पुलिस आयुक्तों ने इस बात पर काफी देर तक चर्चा की कि उत्तर 24 परगना से धर्मतला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात जाम न हो और धर्मतला की ओर आनेवाले वाहनों को किस दिशा में मुड़ना चाहिए, इसे लेकर विस्तृत प्लानिंग पर चर्चा की. इसके बाद मनोज वर्मा से हुडको मोड़ पर विधाननगर कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बात की. सीपी मनोज वर्मा मुख्य रूप से यह जानना चाहते थे कि विधाननगर और दमदम दिशाओं से कौन-कौन से जुलूस कब निकलेंगे और किस सड़क का इस्तेमाल किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version