चुंचुड़ा में फिर नदी में दिखा मगरमच्छ

लोगों में दहशत

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 11:13 PM
an image

लोगों में दहशत हुगली. कुछ दिन पहले ही बांसबेड़िया में ईश्वर गुप्त पुल के नीचे गंगा नदी में मगरमच्छ दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन बांसबेड़िया और चुंचुड़ा इलाके के हुगली नदी में उतरने पर रोक लगा दी थी. हालांकि, उसके बाद कुछ दिनों तक मगरमच्छ का कोई पता नहीं चला था. रविवार सुबह एक बार फिर मगरमच्छ को देखे जाने का दावा चुंचुड़ा के 28 नंबर वार्ड अंतर्गत भगवती लेन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने किया है. उनके अनुसार, सुबह एक नाविक ने देखा कि एक मगरमच्छ तट पर से एक कुत्ते को खींच कर नदी में ले गया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वही मगरमच्छ है, जिसे पहले बांसबेड़िया में देखा गया था और अब वह चुंचुड़ा तक आ गया है. सुबह की घटना के बाद तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे चुंचुड़ा और चंदननगर के बीच के हिस्से में गंगा नदी के बीचोबीच फिर से मगरमच्छ को देखा गया. जब कुछ लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे, तब उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया. इसी दौरान फिर खबर आती है कि इसी मगरमच्छ को चंदननगर और जगदल के बीच गंगा नदी में भी देखा गया है. लगातार अलग-अलग स्थानों पर मगरमच्छ की मौजूदगी की खबरों से आम लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया है. प्रशासन की ओर से अब और कड़ी निगरानी की जरूरत महसूस की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version