माकपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद नेपाल देव भट्टाचार्य का निधन हो गया है. सोमवार की देर रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. विगत कई दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उत्तर 24 परगना के पार्टी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. वह 74 वर्ष के थे.
By BIJAY KUMAR | May 13, 2025 11:04 PM
बैरकपुर
. माकपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के पूर्व सांसद नेपाल देव भट्टाचार्य का निधन हो गया है. सोमवार की देर रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. विगत कई दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद अंतिम दर्शन के लिए उत्तर 24 परगना के पार्टी कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. वह 74 वर्ष के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है