हुगली. सावन माह की तीसरी सोमवारी को तारकेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रविवार देर रात से ही मंदिर के मुख्य मार्गों पर पैर रखने की जगह नहीं बची थी. सुबह तक श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख के पार पहुंचने का अनुमान है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट और हुगली ग्रामीण पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के लिए व्यापक तैयारियां की थीं. चंदननगर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने स्वयं कमान संभाली, जबकि दिल्ली रोड पार करते ही हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के नेतृत्व में सिंगूर थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां, हरिपाल प्रभारी अरूप मंडल और तारकेश्वर प्रभारी तन्मय बाग पूरे रूट पर तैनात रहे. पूरी स्थिति पर ड्रोन से भी निगरानी रखी गयी. शनिवार शाम को एसपी की अध्यक्षता में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर विशेष दिशा-निर्देश दिये गये थे, जिसमें डीजे और तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम पर रोक लगाने की कार्रवाई भी शामिल थी. पुलिस विभाग ने बाजीतपुर से तारकेश्वर थाने तक के रास्ते पर पहली बार छावनियों का निर्माण कराया.
संबंधित खबर
और खबरें