सीयू ने बेहला कॉलेज को दी स्वायत्तता की स्वीकृति

यूजीसी की सिफारिश पर सिंडिकेट की मुहर

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:30 AM
an image

कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने बेहला कॉलेज को स्वायत्त दर्जा प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. विश्वविद्यालय की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सिंडिकेट ने यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की सिफारिश पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. बेहला कॉलेज ने जुलाई के मध्य में सीयू के रजिस्ट्रार देबाशीष दास को पत्र लिखकर सूचित किया था कि वह यूजीसी की सिफारिश के आधार पर स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से आयोजित करना चाहता है. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या शर्मिला मित्रा ने विश्वविद्यालय की कार्यवाहक कुलपति शांता दत्ता से भेंट कर स्वायत्तता की औपचारिकताएं पूरी करने का अनुरोध किया था. बेहला कॉलेज, जो कि एक राज्य-सहायता प्राप्त संस्थान है, को हाल ही में राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) से सर्वोच्च ग्रेड प्राप्त हुआ था. इसके बाद यूजीसी ने कॉलेज को स्वायत्त दर्जा देने की सिफारिश की थी और दो जुलाई को विश्वविद्यालय से कहा था कि वह 30 दिनों के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करे. सीयू सिंडिकेट में राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सिंडिकेट ने यूजीसी की सिफारिश को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है और जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी की जायेगी. इस अधिसूचना के बाद कॉलेज एक स्वायत्त संस्था के रूप में कार्य करना शुरू करेगा. अब कॉलेज स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से आयोजित करेगा. कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि चूंकि स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया इस वर्ष राज्य सरकार के केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, इसलिए अगली शैक्षणिक सत्र से स्नातक प्रवेश भी कॉलेज अपने स्तर पर करेगा. स्वायत्त दर्जा मिलने से बेहला कॉलेज अब स्वतंत्र शैक्षणिक, प्रशासनिक और प्रवेश से संबंधित निर्णय लेने में सक्षम हो गया है, हालांकि यूजीसी के दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version