पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड जल्द ही डब्ल्यूबीजेईई 2025 के परिणाम घोषित कर सकता है. परिणाम wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध होंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. नतीजों के बाद, काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जायेगा. छात्रों को पंजीकरण करना होगा और कॉलेजों के लिए विकल्प भरने होंगे.
By BIJAY KUMAR | July 9, 2025 11:24 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड जल्द ही डब्ल्यूबीजेईई 2025 के परिणाम घोषित कर सकता है. परिणाम wbjeeb.nic.in पर उपलब्ध होंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. नतीजों के बाद, काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जायेगा. छात्रों को पंजीकरण करना होगा और कॉलेजों के लिए विकल्प भरने होंगे. डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह तक नतीजे घोषित किये जा सकते हैं. हालांकि अभी तक कोई तिथि घोषित नहीं की गयी है. नतीजों के साथ ही जादवपुर विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के लिए कट-ऑफ स्कोर की घोषणा की जायेगी.
अपने रैंक कार्ड देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड या जन्मतिथि के साथ-साथ सुरक्षा कैप्चा कोड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल पहले ही सत्यापित कर लें. काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है