आसनसोल : सुसाइड नोट लिखकर हाथ की नसें काट लीं, मां की मौत

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के रासडांगा सुमथपल्ली इलाके के निवासी अरविंद दास और उनकी मां पूर्व शिक्षक जूथिका दास को पुलिस ने गंभीर हालत में सोमवार रात को उनके घर से बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया

By SUBODH KUMAR SINGH | July 16, 2025 1:11 AM
an image

कर्ज देने वालों के दबाव के चलते उठाया दुखद कदम

पालतू तीन कुत्तों को दे दिया जहर

प्रतिनिधि, आसनसोल.

आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के रासडांगा सुमथपल्ली इलाके के निवासी अरविंद दास और उनकी मां पूर्व शिक्षक जूथिका दास को पुलिस ने गंभीर हालत में सोमवार रात को उनके घर से बरामद कर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जूथिका को मृत करार दिया और अरविंद का इलाज शुरू कर दिया. प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि अरविंद भारी कर्ज में डूबा था. कर्जदाता पैसा वापसी का दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर मां-बेटे ने एक साथ सुसाइड करने का प्लान बनाया. एक कागज पर सुसाइड नोट लिखा और सोमवार रात 8:40 बजे उस नोट का फोटो लेकर अपने एक दोस्त को भेज दिया. दोस्त ने इस सुसाइड नोट को अपने अन्य साथी को फॉरवर्ड कर दिया. वह तुरंत इस नोट को लेकर आसनसोल साउथ थाना में पहुंचा और पुलिस को दिखाया. फिर पुलिस अरविंद के घर पर पहुंची और दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई.

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि घर के अंदर बेड पर मां, बेटे व फ्लोर पर तीन पालतू कुत्ते अचेत पड़े थे. मां, बेटे दोनों की कलाई की नसें कटी हुई थीं. तुरंत दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मां को मृत करार दिया और बेटे का इलाज शुरू कर दिया. अरविंद अभी स्वस्थ है. वेटरिनरी चिकित्सक ने तीनों पालतू जानवरों को मृत घोषित किया. पालतू कुत्तों को जहर देने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version