CV Ananda Bose : कोलकाता विश्वविद्यालय के बाहर राज्यपाल को तृणमूल छात्र नेताओं ने दिखाया काला झंडा
CV Ananda Bose : कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रवेश से पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस को टीएमसीपी के विरोध का सामना करना पड़ा.
By Shinki Singh | October 3, 2024 2:00 PM
CV Ananda Bose : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कोलकाता विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल छात्र नेताओं ने काला कपड़ा दिखाकर विरोधी नारे लगाएं. गुरुवार को जैसे ही राज्यपाल की कार कॉलेज स्ट्रीट पार कर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में दाखिल हुई.टीएमसीपी के सदस्यों ने सड़क के दोनों ओर से ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए. राज्यपाल को काला झंडा भी दिखाया गया. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, राज्यपाल ने नियमों का पालन किए बगैर अवैध तरीके से यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति की गई है.
राज्यपाल बोस को छात्रों ने दिखाए काले झंडे
राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल को कॉलेज स्ट्रीट परिसर में विश्वविद्यालय के प्रमाण पत्र और पदक वितरण समारोह की अध्यक्षता करनी थी.किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा राज्यपाल का परिसर में सुचारू रूप से प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज स्ट्रीट स्थित विश्वविद्यालय परिसर के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है: राज्यपाल बोस
काले झंडे दिखाये जाने की घटना के संबंध में पूछे जाने पर बोस ने संवाददाताओं से कहा, हर किसी को विरोध जताने का अधिकार है. इस बात का चयन उन्हें करना होगा कि वे किस तरीके से विरोध करना चाहते हैं. राजनीतिक दलों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. सीयू की कार्यवाहक कुलपति शांता दत्ता ने कहा, जिन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया वे विश्वविद्यालय के छात्र नहीं बल्कि बाहरी लोग हैं, जिनके परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.