कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में रविवार को येलो अलर्ट कोलकाता. मौजूदा समय में चक्रवात दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल की ओर बढ़ गया है. इसके प्रभाव से अगले सोमवार तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण में बारिश जारी रहेगी. क्योंकि यहां मानसून फिलहाल सक्रिय है. इसके प्रभाव से कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. अलीपुर मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक विशेष बुलेटिन जारी कर बताया है कि मानसून दक्षिण बंगाल के शांतिनिकेतन और कैनिंग के ऊपर पहुंच गयी है. इसके प्रभाव से सभी दक्षिणी जिलों में बारिश जारी रहेगी. लेकिन भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों में गरज के साथ तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले गुरुवार तक सभी दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गुरुवार के बाद फिर से भारी बारिश होने के आसार बन सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें