विपक्ष की गुंडागर्दी से बाधित हो रहा बांध निर्माण कार्य : फिरहाद

मंत्री फिरहाद हकीम ने खानाकुल के बालिपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद विपक्षी दलों और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 23, 2025 1:39 AM
an image

खानाकुल में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे मंंत्री का विपक्ष और केंद्र पर हमला

प्रतिनिधि, हुगली.

मंत्री फिरहाद हकीम ने खानाकुल के बालिपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद विपक्षी दलों और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की ‘गुंडागर्दी’ के कारण बांध निर्माण और मरम्मत कार्यों में लगातार बाधा आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) के अंतर्गत आने वाले बांधों की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में डीवीसी अचानक पानी छोड़ देता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ जाती है, जबकि सूखे के समय पानी की आपूर्ति नहीं की जाती. मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और हस्तक्षेप कर चुकी हैं. उनके निर्देश पर डीवीसी आज से कम मात्रा में पानी छोड़ेगा.

उन्होंने घटाल मास्टर प्लान को लेकर भी केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाया. हकीम ने कहा कि योजना को मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद राज्य सरकार अपने स्तर पर मास्टर प्लान बनाने की दिशा में काम कर रही है. बाढ़ का निरीक्षण पूरा करने के बाद मंत्री ने चांपाडांगा स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में सांसद मिताली बाग, विधायक असीमा पात्र, रामेंदु सिंह राय, करबी मन्ना, जिलाधिकारी डॉ मुक्ता आर्या, हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version