हावड़ा. लिलुआ थाना क्षेत्र के नवोदय पल्ली इलाके में एक तालाब को अवैध रूप से पाटे जाने की शिकायत मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. स्थानीय निवासियों के विरोध और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद गुरुवार को डिप्टी कमिश्नर (डीसी) बिशप सरकार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इससे पहले, बाली नगरपालिका और बीएलआरओ (ब्लॉक लैंड एंड लैंड रिफॉर्म्स ऑफिसर) विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके थे. डीसी ने बताया कि उन्हें तालाब पाटने और अवैध पार्किंग दोनों को लेकर शिकायतें मिली थीं. उन्होंने कहा कि बीएलआरओ विभाग से तालाब से जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. डीसी ने स्पष्ट किया कि अगर तालाब को अवैध रूप से पाटा गया है, तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी दोहराया कि अवैध पार्किंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें