बंद कमरे से सात माह की बच्ची व उसके पिता का शव बरामद

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में सात माह की बच्ची व उसके पिता का शव बरामद हुआ है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 14, 2025 1:25 AM
an image

तीन महीने पहले बच्ची की मां ने की थी आत्महत्या

प्रतिनिधि, कोलकाता.

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में सात माह की बच्ची व उसके पिता का शव बरामद हुआ है. कमरे में पिता का शव फंदे से झूलते हुए बरामद किया गया जबकि बच्ची का शव बिस्तर पर था. घटना जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी ब्लॉक के सिंगिमारी इलाके की है.

मिली जानकारी के मुताबिक सिंगिमारी क्षेत्र निवासी दीपक रॉय की शादी करीब दो वर्ष पूर्व रामशाय निवासी दीपा रॉय से हुई थी. दीपा ने सात महीने पहले एक बेटी को जन्म दिया था. इस बीच, बच्चे को जन्म देने के बाद दीपा लगभग चार महीने तक अपने पिता के घर रामशाय में रही. अपने पिता के घर पर रहते हुए दीपा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी. दीपक रॉय तब से अपनी बच्ची के साथ सिंगिमारी में रहता था. हर दिन की तरह दीपक सोमवार रात अपनी बेटी के साथ कमरे में सोने चला गया. सुबह जब दीपक अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देखा कि दीपक ने फंदे से झूलकर लगाकर आत्महत्या कर ली है, जबकि दीपक की बेटी बिस्तर पर पड़ी है. परिवार के लोग ऐसी स्थिति देखकर स्तब्ध रह गये. उन्होंने तुरंत मयनागुड़ी थाने की पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बरामद कर अस्पताल ले गयी तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मयनागुड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version