हावड़ा : आठ घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा युवक का शव, स्थानीय लोगों में आक्रोश

सोमवार की देर रात दो बजे चलती एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:26 AM
an image

संवाददाता, हावड़ा.

सोमवार की देर रात दो बजे चलती एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. कई घंटों बाद भी यात्री का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. बताते हैं कि पुलिस और जीआरपी के मध्य एरिया के विवाद को लेकर शव काफी समय तक ट्रैक पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि शव करीब आठ घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा. यह घटना हावड़ा के दासनगर थाना क्षेत्र के बाल्टीकुड़ी इलाके में हुई. इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. वह पेशे से राजमिस्त्री था. बताते हैं कि उक्त युवक हावड़ा गामी बेंगलुरु एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार था. वह बेंगलुरु एक्सप्रेस से हावड़ा आ रहा था. घटना के वक्त वह दरवाजे के पास बैठा था. लापरवाही के कारण वह रात करीब दो बजे बाल्टीकुड़ी हाल्ट स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गया. साथी यात्रियों और मित्रों की चीख-पुकार के बीच ट्रेन कुछ दूरी पर रुक गयी. ट्रेन के गार्ड व अन्य यात्री घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेन से गिरने से पिंटू कुमार के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. इसके बाद ट्रेन के गार्ड ने रेलवे स्टाफ को घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी.

दुर्घटना की खबर मिलने पर दासनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रेलवे पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी, लेकिन शव को कौन वहां से हटायेगा, इसको लेकर पुलिस और जीआरपी में खीचतान शुरू हो गयी. रेलवे पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र दासनगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसलिए उन्हें शव ले जाना चाहिए. जबकि दासनगर पुलिस का कहना था कि शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है लिहाजा यह क्षेत्र जीआरपी का है. इसी तनाव के चलते युवक का शव पूरी रात रेल की पटरी पर पड़ा रहा. बताया जाता है कि शव सुबह तक वहीं पड़ा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version