मंदिर के सामने युवक का शव मिला परिजन बोले-एसिड अटैक में हत्या

मंदिर के सामने एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 13, 2025 1:21 AM
feature

चापड़ा के दायर बाजार इलाके की घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कल्याणी. मंदिर के सामने एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत दायर बाजार इलाके में रविवार सुबह हुई. स्थानीय लोगों ने मंदिर के सामने शव देखा और पुलिस को सूचना दी.

चापड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान तपन घोष (35), निवासी पारुल पाड़ा, कृष्णा नगर कोतवाली थाना, के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, तपन नियमित रूप से शराब का सेवन करता था.

परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, जांच जारी : परिजनों का आरोप है कि तपन घोष की हत्या एसिड अटैक से की गयी है. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version