संवाददाता, कोलकाता
महानगर की मेट्रो परियोजना को एक बड़ी सफलता मिली है. रक्षा मंत्रालय ने एस्प्लानेड स्थित एल20 बस स्टैंड और कर्जन पार्क क्षेत्र में मेट्रो की पर्पल लाइन विस्तार योजना के लिए भूमि उपयोग की अनुमति दे दी है. इससे इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के रास्ते में आ रही सबसे बड़ी बाधा दूर हो गयी है.रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से विकसित की जा रही इस पर्पल लाइन के अंतर्गत एस्प्लानेड में एक महत्वपूर्ण इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन यह क्षेत्र सेना के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण कार्य अटका हुआ था. अब रक्षा मंत्रालय से मिली अनुमति के बाद कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
30 साल के लिए लीज, 35.5 लाख का वार्षिक किराया: प्रारंभिक समझौते के तहत, आरवीएनएल को अगले 30 वर्षों के लिए भूमि लीज पर दी गयी है, जिसके लिए वार्षिक किराया 35.5 लाख रुपये तय किया गया है. इस क्षेत्र में निर्माण के लिए एल20 बस स्टैंड और आसपास की मिनीबस सेवाओं को स्थानांतरित किया जायेगा.योजना के अनुसार, कर्जन पार्क के पास एक नया बस स्टैंड बनाया जायेगा, जहां एल20 सहित अन्य मिनीबस और सरकारी बसों को स्थानांतरित किया जायेगा. आरवीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि एस्प्लानेड स्टेशन भविष्य में तीन प्रमुख मेट्रो लाइनों का मुख्य जंक्शन बनेगा, जिसमें इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर भी शामिल है. यह निर्णय कोलकाता की मेट्रो नेटवर्क को और सशक्त बनायेगा व यात्रियों को बेहतर इंटरचेंज सुविधा भी प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है