तृणमूल नेताओं ने हिंदुओं को निशाना बना मुर्शिदाबाद हिंसा की साजिश रची : भाजपा

भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह उजागर हुआ है कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ की गयी थी. जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा ने मांग की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के संबंधित नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करें. पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरूद्ध मुर्शिदाबाद में हिसा भड़की थी.

By BIJAY KUMAR | May 21, 2025 10:39 PM
feature

कोलकाता/नयी दिल्ली.

भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह उजागर हुआ है कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ की गयी थी. जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा ने मांग की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के संबंधित नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करें. पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम के विरूद्ध मुर्शिदाबाद में हिसा भड़की थी. भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता में ममता बनर्जी से अपनी पार्टी के नेताओं के ‘कुकृत्यों’ के लिए माफी मांगने की भी मांग की.

रिपोर्ट के अनुसार, वक्फ अधिनियम में किये गये संशोधनों के खिलाफ मुर्शिदाबाद के जंगीपुर पुलिस जिले में चार अप्रैल को आंदोलन शुरू हुआ, जो आठ अप्रैल से हिंसक हो गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 अप्रैल को शमसेरगंज थानाक्षेत्र के जाफराबाद में भीड़ ने दो लोगों – हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या कर दी थी. रिपोर्ट के मुख्य बिंदुओं को पढ़ते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा, ‘सभी हमले 11 अप्रैल को दोपहर दो बजे के बाद स्थानीय पार्षद महबूब आलम के निर्देश पर किये गये, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया.’

राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि वह इन नेताओं के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगी? मारे गये लोगों के बारे में अपनी पार्टी के नेताओं के अपमानजनक और उपहासपूर्ण बयानों के लिए वह कब माफी मांगेंगी? अदालत द्वारा नियुक्त एसआइटी की रिपोर्ट में अब सारे तथ्य सामने आ रहे हैं.’

सीएम ने दिया भ्रामक बयान : सुकांत

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले को लेकर सामने आयी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने पूर्व के दावों की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा था कि इसमें बाहरी लोगों का हाथ है, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दिखाती है कि ममता उस समय झूठ बोल रही थीं. बंगाल की जनता को गुमराह करने के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए. श्री मजूमदार ने पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पहले मुर्शिदाबाद जायें, फिर कश्मीर की यात्रा करें. ज्यादा गर्मी पड़ रही है इसलिए तृणमूल नेता कश्मीर घूमने गये हैं.

बेपर्दा हुई ममता सरकार : मंगल पांडेय

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को लक्ष्य की पिछले महीने हुई हिंसा पर कलकत्ता हाइकोर्ट समिति की रिपोर्ट से ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बेपर्दा हो चुकी है. इस रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद तृणमूल सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देनी चाहिए. मंगल पांडेय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैसे भी अगले साल चुनाव के बाद ममता दीदी की विदाई तय है. ममता बनर्जी की सरकार में जिस तरह से हिन्दुओं पर अत्याचार हुए इस पर राजद-कांग्रेस क्यों चुप्पी साधे हुए है, उनको जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि तृणमूल के स्थानीय नेता और विधायक ने हिंसा को भड़काया और पुलिस को निष्क्रिय रहने दिया.

सरकार ने नहीं उठाये ठोस कदम : मालवीय

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है. अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर कहा,” मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर हाइकोर्ट में जमा की गयी रिपोर्ट से यह साफ जाहिर होता है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को कंट्रोल करने की दिशा में उनकी सरकार की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गयी. इसके विपरीत उनकी पार्टी के नेताओं ने हिंसा को भड़काने का प्रयास किया. भाजपा नेता ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि जब हिंदुओं के घरों को उपद्रवी निशाना बना रहे थे, तब ममता बनर्जी की पुलिस मूकदर्शक बनकर यह सब दृश्य देख रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version