भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता, कोलकाताइसके अतिरिक्त, भाजपा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में न्यायालयों के बुनियादी ढांचे के विकास पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया. बिष्ट ने बताया कि इन इलाकों में स्थित अदालत के भवनों की दशकों से न तो कोई मरम्मत हुई है और न ही नवीनीकरण. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने और न्याय मिलने में देरी को कम करने के लिए आधुनिक और कार्यात्मक अदालती बुनियादी ढांचा आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है