भाटपाड़ा के शहीद जवान की पत्नी ने सीएम ममता बनर्जी से की आर्थिक मदद और नौकरी की मांग

भाटपाड़ा के शहीद जवान रंजीत यादव की पत्नी ने गुरुवार को मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाते हुए आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की है

By SANDIP TIWARI | May 8, 2025 10:47 PM
feature

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा के शहीद जवान रंजीत यादव की पत्नी ने गुरुवार को मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाते हुए आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग की है. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया के तेहट्ट निवासी शहीद जवान झंटू अली शेख के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी को होमगार्ड में नौकरी दिलाने की भी व्यवस्था की है. भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 के सुगियापाड़ा निवासी रंजीत यादव मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की गयी है. शहीद जवान की पत्नी कौशल्या यादव ने कहा कि वह अपने बेटे, सास-ससुर और दिव्यांग भाभी का भरण-पोषण करने के लिए संघर्ष कर रही हैं. पेंशन ही उनका एकमात्र रोजगार का साधन है. पत्नी कौशल्या यादव और मां भारती यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें भी नौकरी मुहैया कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के पास गयी थीं, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की. भाटपाड़ा के विधायक ने सीएम पर साधा निशाना

इस संबंध में भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने रंजीत यादव के परिवार से मुलाकात तक नहीं की. दूसरी ओर भाटपाड़ा के वाइस चेयरमैन देबज्योति घोष ने कहा कि शहीद जवान की पत्नी यदि उनसे अपील करती हैं, तो वह आवेदन को सही स्थान पर पहुंचा देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवेदन करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version